PM Awas Yojana: अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आया है तो कोई बात नहीं,आपको ऐसे मिलेगा फायदा

by - 20:16

PM Awas Yojana: अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आया है तो कोई बात नहीं,आपके पास एक मौका और आया है। जाने किस तरह से 
नई दिल्ली (अनिस भारती ) :प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत केंद्र की मोदी सरकार देश की गरीब नागरिको को सस्ता घर खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) देती है। इस योजना में लाभार्थियों को सरकार 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी देती है। अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया है तो आप आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल से सब्सिडी के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 


31 मार्च 2021 तक ले सकते हैं फायदा


आपको बतादे के केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की तारीख बढाकर 31 मार्च 2021 करदिया है। यानी अब जिन लोगो के पास खुद का पक्का घर नहीं है ऐसे व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घर लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit linked subsidy scheme) इस योजना के जरिए अबतक करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है।





PM Awas Yojana: If your name is not mentioned in the Pradhan Mantri Awas Yojana, then no problem, you have another chance. Know how




New Delhi (Anees Bharti) : Pradhan Mantri Awas Yojana (PM Awas Yojana), the Modi government at the center gives subsidy to the poor citizens of the country to buy cheap houses. Under this scheme, the government gives subsidy of up to Rs 2.67 lakh to the beneficiaries. If you have also applied under this scheme, then you can easily get information about the subsidy from your mobile at home.



Can take advantage by 31 March 2021



To tell you, the Modi government at the Center has extended the date of Pradhan Mantri Awas Yojana to 31 March 2021. That is, people who do not have a pucca house of their own, can apply for taking home under Pradhan Mantri Awas Yojana. The Pradhan Mantri Awas Yojana Credit Linked Subsidy Scheme has benefited crores of people so far through this scheme.

You May Also Like

0 Comments