दिल्ली के शाहीन बाग मे हिंदू मुस्लीम सबके लिये फ्री मे मिल राहा है Corona Oxygen Cylinder | ये वही शाहीन बाग है जहा के मुस्लीम लोगो को गोलीयो से मारने की बात हो रही थी
दिल्ली के शाहीन बाग मे हिंदू मुस्लीम सबके लिये फ्री मे मिल राहा है Oxygen Cylinder | ये वही शाहीन बाग है जहा के मुस्लीम लोगो को गोलीयो से मारने की बात हो रही थी
विशेष रेपोर्ट : अनिस भारती ,संपादक
देश में
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों ने ऑक्सीजन (Oxygen Demand) की डिमांड काफी बढ़ा दी है। कोविड
अस्पतालों (Covid
Hospitals) में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों के परिजन ऑक्सीजन (Oxygen Cylinder) लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर भी तय कर रहे है और एक
सिलिंडर के बदले हज़ारो लाखो रुपये देने केलिए त्यार हो जा रहे है। आपको बातादे की
ऑक्सीजन की तलाश में लोगों का बुरा हाल हो गया है। ऐसे मुश्किल समय में कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी कर रहे है तो कई
ऐसे मुसलमान भी हैं जो लोगों की काफी मदद कर रहे है .ऐसी ही एक
अच्छी खबर आई दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh Delhi ) से आ रही है। जी हा वही
शाहीन बाग जहा की मुस्लीम महिलाओ को भाजपा नेता (BJP LEADER) गोलीयो से
मारने की बात कर रहे थे . शाहीन बाग (Shaheen
Bagh Oxygen Cylinder ) मे फ्री सिलिंडर दिये जा रहे है . और ऑक्सीजन
सिलेंडर आसानी से मिल रहे हैं तो लोग शाहीन बाग (Shaheen Bagh) पहुंचने लगे और
सबको सिलेंडर मिल रहा है।
आपको बातादे की दिल्ली के शाहीन बाग में वेल्डिंग की
बहुत सारी दुकानें है, जहां
ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। इन दिनों दुकानों के मालिकों के पास
लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर केलीये फोन आ रहे है। शरीब हसन बताया है कि शाहीन बाग में ऑक्सीजन सिलेंडर के मिलने और रीफिल
होने की जानकारी जैसे-जैसे लोगों तक पहुंच रही है। तो लोग हमसे मदद मांग रहे है बदले में हम उनकी मदद कर
रहे है। आपको बतादे कोरोना मरीजों के परिजन लगातार इस इलाके में सिलेंडर के
लिए पहुंच रहे हैं।
ऑक्सीजन सिलेंडर लेने केलीये एक दिन में
दुकानों पर कई लोग कॉल कर रहे हैं। इन लोगों के लिए यहां के मुस्लीम दुकानदार
पूरी मेहनत करके सिलेंडर मुहैया करा रहे है। शरीब हसन (sharib hasan) जो एक एनजीओ के सदस्य भी हैं, उनका कहना है कि
कई लोग सिलेंडर के लिए आ रहे हैं। कई लोग रीफिल कराने भी आ रहे हैं। शरीब हसन आगे
बाताते है के मंगलवार रात हम मोहन इंडस्ट्रियल एरिया में कैसे भी 200 सिलेंडर पाने में
कामयाब हुए है .
ऐसे मे एक अर्चना राव नाम की हिंदू महिला
द्वारका (DWARKA DELHI)से शाहीन बाग पहुंची। अर्चना राव ने बताया कि
मेरे माता- पिता दोनों कोविड पॉजिटिव है। मोती नगर से जो सिलेंडर लिया था। अब
उसमें गैस नहीं बची है। आम तौर पर ऑक्सीजन का सिलेंडर 2 दिनों तक चलता है, लेकिन 12 हजार देने के बाद
भी गैस कम भरा था।
शरीब हसन जैसे लोग और मुस्लीम एनजीओ (MUSLIM NGO)की ओर से हम जैसे लोगों की मदद
की जा रही है। शरीब हसन का कहना कि हम गैस को फ्री में प्राइवेट हॉस्पिटल (PRIVATE
HOSPITAL)और जिनको जरूरत है उनको दे रहे हैं। बिना पैसे लिए भी
सिलेंडर रीफिल (CYLINDER REFILE )कर रहे हैं। जो पैसे दे रहे
हैं उनसे 15 लीटर के
सिलेंडर के लिए 130 रुपये और 30 लीटर के लिए 200 रुपये ले रहे हैं।
वसीम मलिक ने बताया कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों से लोग शाहीन बाग आ रहे हैं। न
केवल आस-पास के बल्कि दूर इलाकों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं


0 Comments