मतदान यादी में नाम जरूर दर्ज कराए::महेबूब भारती

by - 17:47

मतदान यादी में नाम जरूर दर्ज कराए::महेबूब भारती

महेबूब भारती

(भोकरदन प्रतिनिध)
नूर सोशल ग्रुप के अध्य्क्ष महेबूब भारती,ने अपील की है के भोकरदन,के शहरी,जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो वो वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराकर वोटर कार्ड जरूर बनाये वोटर कार्ड दरसअल हमारे मूलक हिंदुस्तान का रहवासी का कानूनी सबूत है और वोट देना हमारा कानूनी हक भी है भारत निवडनुक आयोग की ओर से पूरे देश मे वोटर लिस्ट में नाम नोंदणी की प्रक्रिया चालू है लेकिन देखने मे आरहा है कि भोकरदन शहर की जनता खास कर नौजवान,इस काम को लेकर काफी गंभीर नही दिखाई देरहे है इलेक्शन कमिशन की हिदायत पर जिल्हा निवडनुक विभाग की ओर से,शहरी, देहाती,इलाको में बड़े पैमानें पर मतदान यादी में नाम दर्ज कराने की मोहिम चल रही है,जिन नोजवान लड़के ,लडकियो की उम्र 18 साल मोकमिल हो गईं है वो फार्म नंबर 6 भर कर जरूरी कागजात सात में जोड़कर अपने वार्ड के बीएल ओ के पास जमा कर पावच पावती जरूर ले,या फिर मतदान यादी में आप नाम ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते है जिस के लिए आप को सेतु सुविध केंद्र,या सी एस सी केन्द्र पर भी कर सकते,है और अगर कीसी के नाम मे कोई गलती हो,या फिर नाम स्थलांतर करवाना हो या फिर पत्ते की दुरूस्ती,आदि भी करवा सकते है,इसके लिए आप को टी,सी,आधार कार्ड,घाटी दवाखाने का उम्र का दाखला,लाइट बिल ,टेलीफोन बिल,शादी निकाह नामा, राशन कार्ड,या किसी रिश्तेदार,का मतदान कार्ड,आदि की झिरक्स,जोड़ कर अपने वार्ड के बी ,एल ,ओ के पास जमा कराए इस प्रकार की अपील नूर सोशल ग्रुप के तालुका अध्यक्ष महेबूब भारती, ने अवाम से की है अधिक जानकारी के लिए ग्रुप के अध्यक्ष,या फिर सदसय, से,उनके कार्यालय पर संपर्क कर सकते है फार्म भरने की नि शुल्क जानकारी दी जाएंगी 8421747424,8983161164,ये नंबर पर भी संपर्क कर सकते है

You May Also Like

0 Comments